पुलिस ने चलाया महिला सशक्तिकरण अभियान
मेरठ । लालकुर्ती पुलिस ने महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत महिलाओं की हल्दिया मोहल्ला लालकुर्ती में चौपाल लगाया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को सामाजिक मुख्यमंत्री योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने सरकार की सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, पेंशन योजना एवं महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर महिलाओं के लिए थाने पर व्यवस्थित महिला हेल्प डेस्क आदि के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर महिला थाने की छह पुलिस कर्मी समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।