शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

 मेरठ।  नानक चंद शिक्षा सदन तिलक रोड पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

ध्वजारोहण स्कूल के प्रबंधक  अमित शर्मा द्वारा किया गया । स्कूल के छोटे बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसको उपस्थित सभी लोगों ने सराहा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक  राजेंद्र शर्मा  उपस्थित रहे ।  स्कूल की प्रधानाचार्य  रीना शर्मा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।

अपने संबोधन में अतिथियों ने बच्चों में राष्ट्र भावना को जागृत करने पर बल दिया। साथ ही टीचरों को भी बच्चों में विशेष रूप से राष्ट्रीय एकता, भाईचारा , सद्भावना ,व एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना जागृत करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।

इस अवसर पर नानकचंद ट्रस्ट द्वारा सभी बच्चों को गर्म जर्सी का भी वितरण किया गया इस स्कूल में अधिकांश छात्राएं निम्न वर्ग से होते हैं। जिनके पास में गर्म कपड़े आदि का अभाव होता है । ट्रस्ट की ओर से इन बच्चों को जड़ों में गर्म कपड़े दिए जाते हैं, ताकि वह लोग ठंड से बच सकें।

इस अवसर पर ओम बाला, अनिता रानी, संदीप शर्मा, अमित शर्मा, सुरजीत आदि उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस मनाया

 मेरठ। बलवंत नगर वेलफेयर आवासीय सोसाइटी मे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया  मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेश चंद्रा ने ध्वजारोहण किया ।  गणतंत्र दिवस समारोह में पर्यावरण एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब निर्देशक आयुष गोयल  पीयूष गोयल को सोसाइटी के अध्यक्ष कृष्ण लाल कक्कड़ ओर सचिव अनुपम शर्मा ने पटका पहना कर सम्मानित किया समिति के पूर्व अध्यक्ष सुभाष गोयल ने आयुष गोयल व पीयूष गोयल के कार्यों की  सरहाना की। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार अग्रवाल ने किया     इस अवसर पर सुभाष गोयल,सुधांशु सिंघल , सुधीर प्रकाश, महिपाल सिंह ,अनिल शर्मा, हरिओम सिंघल, मुकेश सिंघल, उदय सूरी, रमेश कुमार, कमल गुप्ता आदि रहे

सोमवार, 31 जुलाई 2023

 । एसएसपी आफिस पर एक प्रेमी युगल की युवती के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी। जिसके चलते वहां पर हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर पहुंची इंचौली पुलिस प्रेमी युगल को सुरक्षा में लेकर थाने लाई।  इंचौली थाने के एसओ सूर्यदीप विश्नोई का कहना है कि युवती के मंगलवार को कोर्ट में बयान नोट कराए जाएगें। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

सोमवार सुबह इंचौली से एक प्रेमी युगल सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए एसएसपी आफिस पहुंचा। इसी दौरान वहां पर मौजूद युवती के परिजनों ने प्रेमी युगल को पकड़ लिया। दोनों की जमकर पिटाई की। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के मामा के लड़के ने उसे बहला फुसलाकर उससे जबरन कोर्ट मैरिज कर ली है। जबकि उन्होंने उसके अपहरण की रिपोर्ट इंचौली थाने में दर्ज करा रखी है। उन्होंने मांग की है कि युवती को उनके सुपुर्द किया जाएगा। कुछ ही देर में इंचौली पुलिस एसएसपी आफिस पहुंची। प्रेमी युगल को अपनी सुरक्षा में लेकर थाने लाई।  

मामा से चल रही है रंजिश 

युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के मामा से उनकी रंजिश चल रही है। पहले भी वह अपने मामा के परिजनों के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवा चुके है। अब उसके मामा के लड़के ने उसका अपहरण कर लिया है।  

रिश्तेदारी से किया है अपहरण 

युवती के परिजनों ने बताया कि वह पिछले 24 जुलाई को  रिश्तेदारी में गणेशपुरी गई थी। वहां से उसके मामा के लड़के ने उसका अपहरण कर लिया। इंचौली में उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।

रविवार, 30 जुलाई 2023

 - मध्यप्रदेश व पटना के साइबर हैकरों ने दिया एक हजार का लालच देकर घटना को अंजाम 

-  वीडियो पर क्लिक करने पर दिया था 6 हजार प्रतिदिन कमाने का लालच 

मेरठ । मध्यप्रदेश व पटरा के साइबर हैकरों ने एक शास्त्री नगर के छात्र से यू- टयूब की वीडियो पर लाइक करने के बहाने से पैसा कमाने का लालच लेकर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। छात्र ने सारे मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी ने नौचंदी थाने में मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर नौचंदी थाने में चार लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर नौचंदी सुबौध सक्सैना का कहना है कि मामला दर्ज करके साइबर क्राइम को ट्रांसफर कर दिया है। 

 शास्त्री नगर डी- ब्लाक 376 में छात्र अंकित कुमार चौहान  अपने परिवार के साथ रहते है। 29   जुलाई शाम सात बजे करीब उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज में बताया गया कि उनकी कंपनी यू- टयूब वीडियो पर विजिबिलिटी बढ़ाने का कार्य करती है। वह अपने सह कर्मचारी को हर वीडियो के क्लिक, लाइक व फालो करने के रुपये देते है। वह उनके झांसे में आ गए। इसके बाद साइबर हैकरों ने तीन यू- टयूब वीडियो के द्वारा लाइक करके स्क्रीन शाट भेजा। उन्होंने कहा कि तीन वीडियो के 150 रुपये मिलेंगे। वह एक दिन में ही छह हजार रुपये प्रतिदिन कमा सकते है। इसके बाद उसे विश्वास में लेने के लिए एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया। इसके बाद उसके एकाउंट में साइबर हैकरों ने एक हजार रुपये जमा कर दिए, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर रुपये कमाने है तो उन्हें पांच हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करानी होगी। इसके बाद उन्होंने साइबर हैकरों के एकाउंट में 5 हजार रुपये जमा करा दिए। इसके बाद फिर से 30 हजार रुपये मांगे, इसके बाद वह उसके फंदे में चढ़ गए। लाइक के चक्कर में छात्र अंकित चौहान ने उनके खाते में डेढ़ लाख रुपये जमा करा दिए। इसके बाद वह समझ गए कि उनके साथ ठगी हो चुकी है। नौचंदी थाने में अभिषेक गुप्ता निवासी मध्यप्रदेश, इन्फो सोल्यूशन एंड रोज चौहान हरियाणा, प्रभात कुमार जैसवाल पटना समेत चार लोगों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया। 

यह है साइबर क्राइम से बचने के उपाय 

- किसी अनजान काल पर अपने मोबाइल से आने वाले नंबर का ओटीपी न बताए। 

- किसी अनजान लिंक को ओपन न करें। 

- अपना एटीएम पिन नंबर किसी को न बताए

- अनजान कालों से दूर रहे 

-एटीएम में पिन नंबर डालते समय सावधानी बरतें। किसी भी अनजान व्यक्ति के सामने अपना पिन नंबर एटीएम में न डालें। 

- मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें। 

------------------------------------------------------

सावधानी ही बचाव है। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने खाते व एटीएम का नंबर नं बताए। सोशल मीडिया पर भी फेसबुक व ईमल का पासवर्ड भी मजबूत रखे। बार बार उसे बदलते रहें। इसके साथ साइबर ठगी होने पर तुरंत ही साइबर सेल में सूचना दें। 

एसपी क्राइम अनित कुमार

शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

 *प्रेस नोट थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ।*

*थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।*

         अवगत कराना है कि जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 231/2023 धारा-380,457,34 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह उर्फ सागर पुत्र राकेश कुमार उर्फ मिन्टू निवासी म0नं0-263, सोफीपुर मस्जिद के सामने वाली गली थाना पल्लवपुरम मेरठ को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*

भूपेन्द्र सिंह उर्फ सागर पुत्र राकेश कुमार उर्फ मिन्टू निवासी म0नं0-263 सोफीपुर मस्जिद के सामने वाली गली थाना पल्लवपुरम मेरठ।

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-* 

1. मु0अ0सं0 156/2017 धारा 380,411,457 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ।

2. मु0अ0सं0 180/2017 धारा 380,457 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ।

3. मु0अ0सं0 187/2017 धारा 380,411,454 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ।

4. मु0अ0सं0 188/2017 धारा 380,411,457 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ।

5. मु0अ0सं0 123/2019 धारा 147,148,308,323,325,452,504,506 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ।

6. मु0अ0सं0 231/2023 धारा 457,380,34 भादवि थाना सिविल लाईन मेरठ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

1. उ0नि0 श्री कुमार पवन थाना सिविल लाईन मेरठ।

2. का0 3189 सूर्यप्रकाश थाना सिविल लाईन मेरठ।

3. का0 3193 हरेन्द्र सिंह थाना सिविल लाईन मेरठ।

 *सराहनीय कार्य जनपद मेरठ, दिनांक 28.07.2023*

*थाना भावनपुर पुलिस द्वारा अवैध असलहे के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीड़िया पर वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद।*

                 अवगत कराना है कि थाना भावनपुर पुलिस द्वारा अवैध असलहे के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले अभियुक्त राहुल पुत्र जय सिंह निवासी मौहल्ला जयभीमनगर थाना भावनपुर मेरठ को मुखबिर की सूचना पर गढ रोड़ काली नदी के पास स्थित ईदगाह से 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा  कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना भावनपुर पर मु0अ0सं0 226/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*

राहुल पुत्र जय सिंह निवासी मौहल्ला जयभीमनगर थाना भावनपुर मेरठ।

*बरामदगी का विवरणः-*

01 तंमचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर।

*अपराधिक इतिहासः-*

मु0अ0स0 226/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना भावनपुर मेरठ। 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

1.  प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह थाना भावनपुर मेरठ।

2.  उ0नि0 अभय यादव थाना भावनपुर मेरठ।

3.  है०का 1472 प्रताप थाना भावनपुर मेरठ।

4.  का0 2634 मानवेन्द्र थाना भावनपुर मेरठ।

 *-ःप्रेस विज्ञप्ति रूट डायवर्जनः-*

               अवगत कराना है कि दिनांक 29.07.2023 को मोर्हरम त्यौहार के अवसर पर विभिन्न स्थानों से निकाले जाने वाले जुलूसों को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनायें रखने हेतु दिनांक 29.07.2023 को समय दोपहर 11.00 बजे से रात्रि 02.00 बजे तक दिल्ली रोड़ पर बागपत स्टैण्ड तिराहें से बेगमपुल, जीरोमाईल के बीच समस्त भारी वाहनों को निम्नानुसार डायर्वट किया जायेगा। आवश्यकतानुसार हल्के वाहनों को भी विभिन्न जुलूसों की स्थिति को देखते हुए जुलूस मार्ग को छोड़कर अन्य मार्गो पर डायवर्ट कर दिया जायेगा।

दिल्ली व बागपत की ओर से आने वाली रोड़वेज बसें जिनको भैसाली बस अडडे पर आना है उन्हे परतापुर बाईपास से सरधना फ्लाईओवर से दायें मुड़कर कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर होते हुए जीरोमाईल चौराहें से रजबन पैट्रोलपम्प से लाल क्वाटर मोड़, नैनसी चौराहा, ओघडनाथ मन्दिर, बालाजी मन्दिर मोड़ से वेस्ट एण्ड रोड़ होकर गुरू तेग बहादुर से बायें मुड़कर जली कोठी होते हुए भैसाली रोड़वेज बस स्टैण्ड आ सकती है। वापसी में दिल्ली, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोड़वेज की बसें इसी मार्ग से वापस जा सकेगी।

मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाली रोड़वेज की बसें भी जादूगर चौराहे से दाहिने मुड़कर सैन्ट जोन्स स्कूल के सामने से रजवन पैट्रोल पम्प से लाल क्वार्टर मोड़ नैनसी चौराहा, ओघड़नाथ मन्दिर, बालाजी मन्दिर मोड़ से वेस्ट एण्ड रोड़ होकर गुरू तेग बहादुर से बायें मुड़कर जली कोठी होते हुए भैसाली रोड़वेज बस स्टैण्ड आ सकती है। वापसी मे दिल्ली, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोड़वेज की बसें इसी मार्ग से वापस जा सकेगी।

बिजनौर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे गाजियाबाद व दिल्ली जाना है ऐसे भारी वाहन कमिश्नर आवास चौराहे, जेल चुंगी, यूनिवर्सिटी, तेजगढ़ी, एल-ब्लॉक से बायें मुड़कर व बिजली बम्बा चौकी से दाहिनें मुड़कर अपने गन्तव्य स्थान को जायेगी।

मुजफ्फरनगर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे गढ़ मुरादाबाद व हापुड़ की ओर जाना है ऐसे वाहन जीरोमाईल चौराहे से कमिश्नर आवास  चौराहा, जेलचुंगी होकर यूनिवर्सिटी, तेजगढ़ी चौराहे से गढ़, मुरादाबाद व हापुड़ की ओर जा सकेगें।

दिल्ली व गाजियाबाद की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन जिन्हे हापुड रोड़, गढ़ रोड़ व मवाना रोड़ जाना है वह परतापुर बाईपास तिराहें से दैनिक जागरण चौक (शोप्रिक्स मॉल) से बिजली बम्बा बाईपास से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

*नोटः- दिनांक 29.07.2023 को रात्रि 10.00 बजे खुलने वाली नो एन्ट्री रात्रि 02.00 बजे तक प्रभावी रहेगी।*

 फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने किया आग पर काबू, आग लगने से मंडी में मच गई अफरा तफरी 

मेरठ । दिल्ली रोड नवीन मंडी पुलिस चौकी के बाहर खड़े कई वाहनों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग कई वाहनों तक पहुंच गई। कुछ ही देर में पुलिस चौकी के पास खड़े बीस से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। सीएफओ  संतोष राय का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है। मंडी चौकी के सामने लावारिस हालत में खड़ी छह कारें व एक ट्रक में आग लगी थी।  छानबीन में निकल कर आया है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है। 

बताया गया कि दिल्ली रोड नवीन मंडी स्थित सब्जी मंडी के पास मंडी पुलिस चौकी बनी हुई है। चौकी के सामने व पीछे दस से पंद्रह अज्ञात वाहन बाहर खड़े हुए थे। जिसमें दो पहिया व चौपहिया वाहन भी शामिल थे। शुक्रवार शाम साढे सात बजे करीब चौकी के सामने खड़े एक ट्रक में रखे सामान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ ही देर में आग ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही वहां पर भगदड़ मच गई। आसपास के मंडी व्यापारियों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कडी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। सीएसओ संतोष राय का कहना है कि आग एक ट्रक में लगी थी। आग लगने से छह कारें व एक ट्रक जल गया है। 

----------------------------------------------

कुछ ही सैंकेड में खाली हुई पुलिस चौकी 

मंडी पुलिस चौकी के सामने खड़े वाहनों में आग लगने से पुलिस चौकी में मौजूद पुलिस कर्मी वहां से अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले।  


----------------------------------------------

नवीन मंडी पुलिस चौकी के पीछे लावारिस हालत में वाहन खड़े थे। उसमें आग लगी है। चार वाहन जलकर राख हो गए है। 

इंस्पेक्टर संत सरण सिंह

 टीपी नगर

 आयुक्त व जिलाधिकारी से मिला पर्वतारोही जागरूकता दल


पर्वतरोहियो का दल पदयात्रा कर आम जनमानस को कर रहा जागरूक


आयुक्त व जिलाधिकारी ने पदयात्रा के सकुशल और सफल होने की दी शुभकानाएं


मेरठ (सू0वि0) 28.07.2023

आज आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 से कमिश्नरी कार्यालय में तथा जिलाधिकारी दीपक मीणा से कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय कक्ष में लखनऊ के डैन्जर्स एडवेंचर्स अन्तर्वेद स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर बाई ऑन फुट जर्नी के प्रतिनिधियों ने भेंट की। आयुक्त ने उनके द्वारा किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। आयुक्त व जिलाधिकारी ने दल को उनकी यात्रा सफल और सकुशल होने की शुभकामनाएं भी दी।


पर्वतारोही एंड गिनिजेज बुक, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टीम के पर्वतारोहियों में शामिल महेंद्र प्रताप, गोविंद आनंद, निश्चल मौर्य व जितेंद्र प्रताप ने बताया कि बताया कि विश्वशांति विश्वपदयात्रा की शुरूआत 30 जुलाई 1980 को लखीमपुर खीरी निवासी अवध बिहारी लाल ने की थी। साल 1995 में हम इस टीम का हिस्सा बने थे, यह संख्या अब बढ़कर 20 हो गई है। डीएम से मुलाकात के दौरान पर्वतारोहियों ने जानकारी दी कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। दल में 20 सदस्य हैं जो पांच हिस्सों में बटे हैं। हर दल में चार सदस्य हैं जो अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक करते हैं। उन्होंने बताया कि दल अब तक विश्व के 11 देशों में चार लाख 37 हजार किमी की विश्वपदयात्रा पूरी कर चुका है। विश्व पद यात्रा के दौरान अब तक 14 करोड़ 50 लाख पौधरोपण किया गया। उत्तराखंड के 13 व राजस्थान के 33 जिलों की यात्रा के बाद अगला लक्ष्य उत्तर प्रदेश के 75 जिलों की यात्रा पूरा करना है। इसी क्रम में मेरठ 19 वां जिला है। जनपद में दल के सदस्य मुख्य चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर सड़क सुरक्षा और सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे।


दल के लीडर ने बताया कि उनका दल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भारत को स्वर्ग बनाओ, बिजली की खपत कम करो, सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करो, सिंगल यूज प्लास्टिक अपने घर आंगन हटाएं, अपने परिवार व पशुओं को बीमारी से बचाएं, बाजार से सामान लाना है घर से कपड़े का थैला लेकर जाना है आदि विषय पर आम जनमानस के बीच जाकर जागरूक कर रहें है।


गुरुवार, 27 जुलाई 2023

 28 जुलाई को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कचहरी परिसर में किया जा रहा रोजगार मेले का आयोजन


मेरठ (सू0वि0) 27.07.2023

सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ मण्डल, मेरठ ने बताया कि दिनांक 28 जुलाई 2023 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कचहरी परिसर, मेरठ में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नात्तक, आई0टी0आई0, डिप्लोमा, शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित तेजस ग्रेट ग्लोबल इण्डस्ट्रीज, पुखराज हैल्थ केयर, डा0 रेड्डी फाउन्डेशन, एडलवाईज टोकियो लाईफ इन्शोरेन्स क0 लि0, शिव शक्ति बॉयोटेक्नोलोजिस लि0, ओरियन्ट इलैक्ट्रोक्स एण्ड इलैक्ट्रीकल सर्विस, कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही हैं। अभ्यर्थियों हेतु सेल्स एक्जीक्यूटिव, वेलनेस एडवाईजर, एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग सुपरवाइजर, इन्शोरेन्स एडवाईजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फिटर ऑफिस स्टाफ आदि पदों हेतु साक्षात्कार कर रोजगार दिये जायेगें। इन पदों हेतु रू0 8000-19100 वेतन प्रस्तावित किया गया। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन अवश्य करायें तथा पंजीयन के यूजर आई0डी0/पासवर्ड से लॉगिंन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुरूप् कम्पनी का चयन कर ऑनलाईन आवेदन अवश्य करें। जिन अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन नही वह भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले से सम्बन्धित सम्पूर्ण चयन साक्षात्कार प्रक्रिया निशुल्क की जायेगीं। मेले में प्रतिभागी सभी अभ्यर्थियों के शिक्षण, प्रशिक्षण, कॅरियर रोजगार एवं स्वरोजगार से सम्बन्धित अनेक अवसरों से परिचित कराया जायेगा।

 मेरठ । माधवपुरम में एक व्यापारी के घर में लगा लोहे का गेट उसकी मौत का कारण बन गया। बरसात के कारण लोहे के गेट में करंट उतर गया। लोहे के गेट में उतरे करंट से व्यापारी उसकी चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।  उसके घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम का जायजा लिया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा।  

बताया गया कि माधवपुरम सैक्टर तीन ए- ब्लाक में मनोज पुत्र बनारसी दास उम्र 43 साल अपने परिवार के साथ रहता था। गुरुवार देर शाम जमकर बारिश हुई। बारिश का पानी पूरे माधवपुरम में भर गया। चारों तरफ जलभराव हो गया। बरसात का पानी उनके घर में भी आ गया। बरसात के कारण उसके घर में लगे लोहे के गेट में करंट उतर आया। वह गुरुवार शाम साढ़े आठ बजे घर में मंदिर की सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसे लोहे का गेट पकड़ लिया। लोहे का गेट पकड़ते ही करंट ने उसे जकड़ लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके चलते उसके घर में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा। एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि छानबीन में निकल कर आया है कि मनोज गुरुवार शाम साढ़े आठ बजे करीब मंदिर की सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसे लोहे के गेट में उतरे करंट ने पकड़ लिया। उसकी मौत हो गई। 

घर में मचा कोहराम 

माधवपुरम पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज शर्मा का कहना है कि वह घर पर ही परचून की दुकान चलाता था। जिससे उसका घर का खर्चा चलता था। उसकी मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है।

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

 विकास खण्ड रोहटा तहसील सदर मेरठ में आयोजित किया गया महिलाओं के हित संरक्षण कानून विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर 


अपर जिला न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ हरीराम ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वाधान में एवं माननीय कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार महिलाओं के हित संरक्षण से सम्बन्धित विविध विषयों पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों को सब डिवीजन / तहसील स्तर आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।


उपरोक्त आदेश अनुपालन में आज विकास खण्ड रोहटा तहसील सदर मेरठ में महिलाओं के हित संरक्षण कानून विषय पर विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को श्री हरीराम, अपर जिला न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा महिलाओं को पुरूषों के समान पारिश्रमिक का अधिकार प्राप्त है। इसलिए प्रत्येक महिला को समान कार्य के बदले समान वेतन का अधिकार प्राप्त है तथा यदि किसी महिला को किसी प्रकार की विधिक सहायता आवश्यकता है तो महिला को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जायेंगी। 


श्रीमती रेखा जैन, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल मेरठ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को कामकाजी महिलाओं को मातृत्व अवकाश सम्बन्धी लाभ का अधिकार प्राप्त है यदि महिला कही नौकरी करती है तो मातृत्व अवकाश की अवधि का पूर्ण वेतन दिये जाने का अधिकार है। डा० रीना बिश्नाई, प्रोफेसर सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज, मेरठ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को रात में गिरफ्तारी न होने का अधिकार प्राप्त है, केवल विशेष परिस्थियों ही महिला अधिकारी की उपस्थिति में महिला अभियुक्त की गिरफ्तारी की जायेंगी।


श्रीमती अनिता राणा, सामाजिक कार्यकता / अध्यक्ष चाइल्ड लाइन फाउण्डेशन मेरठ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं सम्पत्ति में बराबरी का अधिकार प्राप्त है माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा महिलाओं को सम्पत्ति में बराबरी का अधिकार प्रदान किया गया l






 - वसूली करने वालों  11 लोगों का गैंग, सभी सदस्यों अलग अलग क्षेत्रों में  मेरठ विकास प्राधिकरण का जेई बनकर करते है वसूली 

- एमडीए के उपाध्यक्ष को मिल रही थी फर्जी जेई बनकर वसूली करने वालों की सूचना 

मेरठ। पुलिस ने अधिवक्ता के निर्माणाधीन मकान में मेरठ विकास प्राधिकरण का जेई बनकर वसूली करने वाले एक युवक को दबोच लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ अवैध वसूली का मामला दर्ज करके हवालात में बंद कर दिया। पुलिस का कहना है कि छानबीन में 11 अज्ञात के नाम भी वसूली में सामने आए है। उनकी भी जांच कराई जा रही है। 

बताया गया कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली गांव में अधिवक्ता नौशाद अपना 123 गज में  मकान बनवा रहे है। इसी दौरान उनके पास जावेद निवासी   खैर नगर नाम का युवक अपने तीन साथियों के साथ वहां पर कार से पहुंचा। उसने कहा कि वह मेरठ विकास प्राधिकरण का जेई है। वह उनसे मकान का नक्शा मांगने लगा। उसने कहा कि वह बिना नक्शे के मकान बनवा रहा है। उसके बाद उसने अधिवक्ता से पचास हजार रुपये की मांग की। उसने कहा कि अगर वह रुपये नहीं देंगे तो उसके मकान पर सील लगा दी जाएगी। यह रुपये मेरठ विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों तक जाएगें। इतना सुनते ही अधिवक्ता घबरा गए। उन्होंने आनन फानन में उसे 16 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद उन्होंने मेरठ विकास प्राधिकरण के एमडी को सारे मामले की जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र के जेई को उनके सामने बुलाया। पता चला कि जेई बनकर कोई अन्य युवक वसूली करके ले गए।  इतना सुनते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद उन्होंने  बाकि की रकम देने के बहाने युवक को सिविल लाइन क्षेत्र में बुलाया। वहां पर पहुंचे युवक जावेद को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को फोन किया। 

सीसीटीवी में हो गया था कैद 

अधिवक्ता ने बताया कि उसके घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहे है। वह सीसीटीवी में रुपये लेते कैद हो गया। इसके बाद सीसीटीवी की फुटेज उन्होंने एमडीए के वीसी को भी दिखाई। 

गैंग में 11 सदस्यों के नाम पुलिस को बताए 

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी युवक ने अपने गैंग में 11 लोगों के नाम बताए है। उन्होंने बताया कि वह सारे मिलकर निर्माणाधीन मकान में जाकर एमडीए के अधिकारी बनकर वसूली करते है। पुलिस ने गैंग के सदस्यों के घरों पर भी छापेमारी की। पुलिस का कहना है कि 11 अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 

एमडीए के उच्च अधिकारियों के नाम पर कर रहा था वसूली 

अधिवक्ता ने बताया कि उसने उससे कहा कि पचास हजार रुपये में उसके पास सिर्फ पाचं हजार रुपये ही बचेंगे। बाकि की रकम एमडीए के सभी उच्च अधिकारियों तक जाएगी। उसने उन्हें सभी अधिकारियों की लिस्ट भी दिखाई। इसके बाद उसने उसे विश्वास में ले लिया। उन्होंने उसे 16 हजार रुपये दे दिए।

सोमवार, 24 जुलाई 2023

 श्री रामलीला कमेटी मेरठ शहर के द्वारा आज रामलीला की तैयारी का प्रारंभ किया गया इसके लिए रामलीला मंचन के लिए पांच विभिन्न मंडलियों से ऑडिशन लिए गए इसमें ग्रेटर नोएडा से आए श्रीजी कला मंच के श्री संदीप अरोड़ा को जिमखाना मैदान में भव्य रामलीला करने के लिए अनुबंध किया गया इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता जी महामंत्री मनोज कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल  राकेश गर्ग  अंबुज गुप्ता पंकज गोयल श्री राजेंद्र अग्रवाल प्लास्टिक विपिन अग्रवाल बिजली श्री लोकेश शर्मा जी एवं विशाल बिंदल जी उपस्थित रहे




 26 जुलाई को आयुक्त सभागार में किया जा रहा संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन


   जिला अर्थ सांख्यिकी अधिकारी अतुल सक्सेना ने बताया कि सांख्यिकीय आंकड़ों के संग्रहण हेतु संवेदीकरण कार्यशाला (Sensitization Workshop) का आयोजन श्रीमती सेल्वा कुमारी जे० मंडलायुक्त मेरठ मंडल मेरठ की अध्यक्षता में दिनांक 26 जुलाई 2023 को सायं 4:00 बजे आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सभागार में किया जा रहा है।


मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों तथा भारत सरकार के कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा देश भर में विभिन्न विषयों पर सामाजार्थिक सर्वेक्षण, औद्योगिक सर्वेक्षण, आदि सर्वेक्षण कराये जा रहे हैं। प्राथमिक स्तर आंकड़ों के संग्रहण हेतु समग्र को विषय की अज्ञानता एवं वर्तमान परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए सही / शुद्ध एवं पूर्ण रूपेण आंकड़े उपलब्ध न कराए जाने के कारण संग्रहित आंकड़ों के विश्लेषण एवं निष्कर्ष में त्रुटियां होना स्वाभाविक है। राज्य स्तर पर नियोजन विभाग के अन्तर्गत अर्थ एवं संख्या प्रभाग द्वारा (जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय जनपद स्तरीय कार्यालय) विभिन्न प्रकार के आंकड़ों का संग्रहण कराया जाता है जिसमें औद्योगिक सर्वेक्षण, राष्ट्रीय प्रतीक सर्वेक्षण, उपभोक्ता एवं थोक भाव संग्रहण, राज्य - व्यय अनुमान, ग्रामवार आधारभूत आंकड़े आदि के विषय में विभिन्न सेक्टरों एवं विभागों से आंकड़ों का संग्रहण, संकलन एवं प्रस्तुतीकरण कर शासन को प्रेषित किया जाता है। ऐसे सभी आंकड़ों के संकलन एवं विश्लेषण के पश्चात ही प्रदेश एवं राष्ट्र की अर्थव्यवस्था की गति का आंकलन किया जाता है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में सही / शुद्ध एवं पूर्ण आंकड़ों का संकलन किया जाना


है।





 विकास खण्ड सरूरपुर तहसील सरधना में  महिलाओं के हित संरक्षण कानून विषय पर आयोजित किया गया विधिक साक्षरता एंव जागरूकता शिविर




Meerut  । 

अपर जिला न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ हरीराम ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वाधान में एंव माननीय कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार महिलाओं के हित संरक्षण से सम्बन्धित विविध विषयों पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों को सब डिवीजन / तहसील स्तर आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त आदेश अनुपालन में दिनांक 24.07.2023 को  विकासखण्ड सरूरपुर तहसील सरधना मेरठ में

महिलाओं के हित संरक्षण कानून विषय पर विधिक साक्षरता एंव विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को श्री हरीराम, अपर जिला न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारो के बारे में जागरूक किया गया तथा उक्त के अतिरिक्त महिलाओं को यह भी बताया गया कि प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं को पुरूषों के समान अधिकार प्राप्त है। कु० चन्द्रिका, असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल मेरठ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा, कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन विषय पर जागरूक किया गया तथा यह भी अवगत कराया गया कि यदि कोई व्यक्ति महिलाओं का उत्पीडन करता है तो उसका विरोध करना चाहियें ताकि उत्पीडन को समाप्त किया जा सके।


डा० महक सिहं प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरूरपुर मेरठ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सवाईकल कैंसर के बारे में जागरूक किया गया तथा यह भी बताया गया कि प्रत्येक महिला को समय-समय पर सवाईकल कैंसर की जाँच करानी चाहियें।


श्रीमती अनिता राणा, सामाजिक कार्यकता / अध्यक्ष चाइल्ड लाइन फाउण्डेशन मेरठ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को बाल विवाह निषेध अधिनियम विषय पर जागरूक किया गया तथा यह भी अवगत कराया गया कि बाल विवाह कानून में दण्डनीय अपराध है जिसका रोकना हमारा दायित्व है। कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सरूरपुर सरधना मेरठ द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

 गोरक्षक आसिफ भारती के भाई ने की गनर की मांग


- आसिफ भारती हत्याकांड में नामजद हत्यारोपी दे रहे है समझौता न करने पर धमकी 

- एसएसपी से मिलकर की सुरक्षा की मांग, ब्रहमपुरी पुलिस नहीं कर रही है सुनवाई

मेरठ । गोरक्षक आसिफ भारती की हत्या के बाद उसके तीसरे भाई इमरान भारती को भी हत्यारोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है।  जिससे चलते उसके परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। परिजनों ने एसएसपी से मिलकर सुरक्षा की मांग की। 

सोमवार दोपहर इमरान भारती अपने परिजनों के साथ एसएसपी आफिस पहुंचे। उन्होंने एसएसपी से मुलाकात करते हुए एक शिकायती पत्र दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 8 जुलाई को उनके पड़ोस में रहने वाले गौकशों ने उनके बड़े भाई गौ रक्षक आसिफ भारती को बीच सड़क पर घर के पास पिस्टल से गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। जिसमें सात लोगों को नामजद किया था। पुलिस ने कई दिन बीतने के बाद भी अभी सिर्फ 4 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे है। उनके परिवार व उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है। उन्होंने मांग की है कि उन्हें पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।

 डाक्टर की गिरफ्तारी को लेकर टीपीनगर के लोगों ने किया एसएसपी आफिस पर प्रदर्शन


टीपी नगर पुलिस पर लगाया आरोपियों से मिलीभगत का आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

मेरठ । टीपी नगर से काफी संख्या में आए लोगों ने एसएसपी आफिस पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने टीपी नगर पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। इसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए एसएसपी आफिस के सामने सड़क पर लेट गए। मौके पर पहुंचे सीओ सिविल लाइन ने माइक से भीड़ को संभाला।  एसएसपी ने  टीपी नगर पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। जिसके चलते  भीड़ का गुस्सा शांत हुआ। 

 टीपी नगर थाना क्षेत्र से प्रकाशक चेतन गर्ग अपने परिजनों के साथ सोमवार एसएसपी आफिस पहुंचे। उन्होंने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि पिछले 27 अप्रैल की रात हापुड़ कोतवाली पुलिस ने उनके घर में घुसकर उन्हें उठाया और गाड़ी में डालकर ले जाने लगे। परिवार के पूछने के बाद भी पुलिस की वर्दी और सिविल में आए लोगों ने परिवार केा कुछ नहीं बताया। उनके पीछे स्कूटी से उनकी पत्नी चित्रा और भतीजा मोहित चल दिए। लोहिया नगर के पास उनकी स्कूटीर कैंटर से टकराई। सड़क दुघर्टना में मोहित, चित्रा की मौत हो गई थी। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने बुलंदशहर के डॉक्टर के खिलाफ शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया।  दो महीने बीत चुके है पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। 

 नहीं हुई सुनवाई 

उन्होंने आरोप लगाया कि दो महीने बाद भी इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई। चेतन गर्ग ने कहा कि डाक्टर से उनकी रंजिश चल रही है। उसके कारण हमारे परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो चुकी है।  शिकायत के बाद भी पुलिस इसमें एक्शन नहीं ले रही। पुलिस भी उनके इशारों पर चल रही है।

एसएसपी दफ्तर के बाहर लेटे परिजन

परिवार के साथ जैन समाज के तमाम लोग भी पहुंचे। पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और हत्यारे डॉ. को फांसी देने की मांग उठाई। पुलिस से भी झड़प हो गई। परिवार के लोग एसएसपी दफ्तर के बाहर ही पेट्रोल मंगाकर मरने की धमकी देने लगे। वहीं जमीन पर लेट गए । सीओ कोतवाली ने उन्हें आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

शनिवार, 22 जुलाई 2023

 मेरठ के सरधना थाने में भीषण आग, वाहन जलकर हुए राख, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान


मेरठ। मेरठ के सरधना में शनिवार देर शाम पुलिस थाने की  मैस में भीषण आग लग गई। आग लगने से थाने में खड़े दर्जनों वाहन जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।


मेरठ सरधना थाने में शनिवार देर शाम भीषण आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे थाने में भगदड़ मच गई। पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई। वहां पर खड़े वाहन भी आग की चपेट में आ गए। जिससे कई वाहनों में तेज धमाके भी हुए। आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकलकर आ गए। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई है। हालांकि आग लगातार बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।


 Good night